Difference Between RAM vs ROM in Hindi | RAM एवं ROM में अंतर 

Difference Between RAM vs ROM in Hindi

RAM vs ROM in Hindi

Ram और Rom , बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं है की RAM और ROM में क्या difference है : इस blog में हम आपको RAM और ROM के बारे में बताएंगे।

RAM (random-access memory)

  • RAM (random-access memory) RAM chip volatile होती है , जिसका मतलब RAM में store information डिलीट हो जाती है अगर इसमें power supply बंद कर दी जाए तो।
  • एक RAM chip multiple GB (gigabytes) store कर सकती है।
  • RAM chips, computers और दूसरी devices में temporary information को store करती है वह temporary information ” program” द्वारा produce की जाती है, जिससे program तेजी से काम करे।
  • RAM एक प्रकार की सबसे तेज मेमोरी का type है। जो हमे एक task से दूसरे task में तेजी से जाने के लिए allow करता है। example के लिए आपका internet browser जिसको आप इस पेज को पड़ने के लिए use कर रहे है, यह पेज पहले RAM में load होता है उसके बाद वहाँ से run हो रहा है।

Rom (read-only memory)

  • ROM एक non-volatile मेमोरी है, जिसका मतलब CPU में power ऑफ करने के बावजूद ROM मैं उपस्थित data उसी में रहता है।
  • ROM computer की permanent memory होती है। ROM एक read-only memory होती है।
  • ROM में उपस्थित data सिर्फ CPU के द्वारा ही read किया जा सकता है। और इसे संशोधित नहीं किया जा सकता है।
  • ROM उन instructions को store करती है जिसकी computer को Bootstrapping के दौरान जरूरत होती है। (Bootstrapping – computer के booting up होने की process)
  • BIOS एक अच्छा example है ROM का, जोकी एक PROM chip है ।

Comparison Chart (Ram vs Rom in Hindi)

ComparisonRAMROM
Basicयह एक read-write memory है।यह एक read only memory है।
Useयह temporarily data को store करती है, जिसे currently CPU द्वारा process किया जाना है।यह उन instructions को store करती है जिसकी जरूरत bootstrap के दौरान होती है।
Stands forRandom Access MemoryRead Only Memory
Volatilityयह एक volatile memory है।यह एक nonvolatile memory है।
Modificationइसमें data को modify किया जा सकता है।इसमें data को modify नहीं किया जा सकता है।
CostRAM एक महेंगी memory है।ROM , RAM की तुलना में सस्ती है।
Typestatic RAM और dynamic RAMPROM, EPROM, EEPROM.
Comparison Chart (Ram vs Rom in Hindi)

Leave a Comment